छत्तीसगढ़

chhattisgarh

साजा नगर पंचायत में फैला डायरिया, मरीजों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

By

Published : Nov 24, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 11:53 PM IST

साजा नगर पंचायत के वार्ड 2,3,4 और 7 में मरीजों में डायरिया फैल गया है. जिससे कई लोग बीमार हैं

साजा नगर पंचायत में फैला डायरिया

बेमेतरा : जिले के साजा नगर पंचायत के वार्डों में डायरिया फैल गया है. नगर पंचायत की ओर से समय पर पीने के पानी में क्लोरीन दवाई नहीं डाली गई जिससे डायरिया का प्रकोप पूरे इलाके में फैल गया. इसके कारण बीते चार दिन से डायरिया के मरीज हॉस्पिटल पहुंचने लगे है. मरीजों का ताता लगते ही आनन-फानन में पाइप लाइन की जांच की जा रही है.

साजा नगर पंचायत में फैला डायरिया

बता दें की, वार्ड में बीते कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी. शिकायत के बाद भी सफाई पर ध्यान नहीं गया. जिसका नतीजा है कि पूरे वार्ड में डायरिया के मरीज बढ़ गए. साजा के वार्ड 2,3,4 और 7 के मरीजों का इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा है. अब तक 7 से 8 मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.

पढ़ें : दंतेवाड़ा : नक्सलियों का आतंक, NMDC के खदान में 9 वाहनों को फूंका

अस्पताल के बीएमओ डॉ ए.के. वर्मा ने कहा कि पानी दूषित होने के कारण डायरिया फैला है. वहीं मरीजों ने कहा कि कुछ दिनों से पानी गंदा आ रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैम्पल लिये थे ताकि पता लगाया जा सके कि पानी कहां से दूषित हुआ है. साथ ही उसमें सुधार भी किया जा सके. वही नगर पंचायत ने डायरिया को रोकने के लिए लाऊड स्पीकर से आम जनों को सूचित किया कि पीने के पानी को उबाल कर उपयोग करें.

Last Updated : Nov 24, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details