बेमेतरा :संत समागम मेला के समापन दिवस के अवसर पर गुरू चौका आरती के साथ महिमा पाठ किया गया. लोलेसरा गांव में आयोजित इस मेले में प्रदेश भर के कबीर पंथ के अनुयाई और एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल थे.
संत समागम मेले का समापन,लाखों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
संत समागम मेले के समापन दिवस पर लाखों की संख्या में लोग गुरू चौका आरती के साथ महिमा पाठ में शामिल हुए.
मेले की शुरुआत महिमा पाठ से हुई, दोपहर में अमीन माता महिला मंडल की सभा हुई जिसमें गुरू माता सुलक्षणा देवी ने कबीर को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि 'कबीर दास ने सत्य,प्रेम,करुणा का संचार किया था,उनके सदवचनों की वजह से आज पूरा संसार उनके आगे नतमस्तक है. प्रकाश मुनि नाम साहब ने कहा कि भारत देश संस्कृति और त्योहारों का देश है. मेले को उन्होंने आनंद का उत्सव बताया है'.
पढ़ें:भड़के कवासी लखमा बोले- जब शहर में पुलिस का ये हाल है तो गांवों में क्या होगा
सात्विक चौका आरती के साथ संत समागम का समापन हुआ. इसमें लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ चौका आरती की. मेले में 80 भंडारियों के सेवा दल ने 75 क्विंटल प्रसाद का बनाया. इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रहा. मेले में भीड़ के मद्देनजर पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं पार्किंग के लिए लोगों को भटकना पड़ा.