बेमेतराः मोहभट्ठा वार्ड निवासी महिला की प्रसव (woman delivery) के दौरान हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतिका के मां की शिकायत और एसडीएम (SDM) के आदेश पर कुछ दिन पहले कब्र में दफनाए (buried in the grave) गए शव को बाहर निकाला है. इसकी वजह से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया.
मृतिका के मां का आरोप है कि प्रसव के दौरान नाल काटने और अत्यधिक रक्तश्राव (Excessive bleeding) की वजह से उसकी बेटी की मौत हो गई. सिटी कोतवाली (City Kotwali) थाने में मामले में प्रकरण दर्ज (Enter the case) किया गया था.
सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा एसडीएम (SDM) की अनुमति के बाद दफन किए गए शव को निकाल कर पंचनामा (Panchnama) की कार्रवाई पूरी की गई. अब मामले की पर्दाफाश के लिए शव का डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा.
आरोप है कि घोर लापरवाह 'आया' ने ले ली बेटी की जान
मामला नगर के मोहभट्ठा वार्ड का है. जहां की रहने वाली महिला धनेश्वरी की 7 सितंबर को प्रसव के दौरान मौत (death during childbirth) हो गई थी. इस पर मृतिका की मां रामेश्वरी वर्मा ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था. कहा था कि धनेश्वरी वर्मा का प्रसव पीड़ा (pain during pregnancy) के दौरान ससुराल वालों (in-laws) ने घर में ही बाई (Maid) बुला कर डिलीवरी कराया. जिससे 'आया' द्वारा घोर लापरवाही बरता गया.
नाल काटने के दौरान अधिक रक्तश्राव होने लगा. पीड़िता को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल में चिकित्सकों (doctors in hospital) ने रायपुर रेफर (Refer) कर दिया. जहां उसकी मौत हो गयी. निधन की सूचना पा कर मृतिका की मां सिटी कोतवाली पुलिस के शरण गई और सास-ससुर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया हुए 304, ए 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज करवाया.
कोरिया में महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
तहसीलदार की मौजूदगी में हुआ पंचनामा
मामले में कोतवाली पुलिस ने SDM की अनुमति के बाद तहसीलदार राजकुमार मरावी की मौजूदगी में पंचनामा किया. जिला अस्पताल में शव का डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा.