बेमेतरा:कलेक्टर शिवअनंत तायल ने चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग की कोविड-19 टीकाकरण और पल्स पोलियो अभियान के संबंध में बैठक ली. जिसमें उन्होने 17 जनवरी 2021 से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के बारे में निर्देश दिए और साथ ही आगामी होने वाले कोविड-19 टीकाकरण का भी जिक्र किया.
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले मे 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से और चिकित्सा विभाग के सहयोग से 0-5 साल के बच्चों को पल्स पोलियों का ड्रॅाप पिलाया जाना है. इसलिए कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पल्स पोलियों अभियान के पहले कोविड-19 की जांच 12 जनवरी तक करवा लें.