छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 5 साल में भी नहीं बनी 6 किलोमीटर की सड़क, ग्रामीणों ने लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

बेमेतरा: प्रदेश की पूर्व और वर्तमान सरकार विकास के तमाम दावे कर करती रही है. लेकिन बेमेतरा जिले के दो गांवों में आज तक सड़क नहीं बना पाई है. इन गांवों में हालात ये है कि बरसात के दिनों में लोग अपने गांव और घरों में ही सिमट कर रही जाते हैं.

जर्जर सड़क

By

Published : Feb 15, 2019, 12:41 PM IST

जिले के नवागढ़ ब्लॉक के मक्खनपुर से कुंवा और देवरी से गोपालपुर जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. बरसात के दिनों में बच्चों को अंधियारखोर स्कूल जाने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यहां के लोगों का कहना है कि सड़क बनाने के लिए सरकार ने ठेका तो जारी किया था, लेकिन बीते 5 वर्षों में 6 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पाई है.

ग्रामीण बताते हैं कि ठेकेदार सड़क बनाने के नाम पर सिर्फ मिट्टी डाल दिया है. जिसका खामियाजा गांव वालों को भुगतना पड़ रहा है. मिट्टी के कारण बारिश के दिनों में मुख्यमार्ग पर किचड़ फैल जाता है, जिससे उसपर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते कहते हैं कि सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार ने कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया है, जिससे लगता है कि सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details