छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: सांप के डंसने से पिता-पुत्री की मौत, एक की हालत नाजुक

थान खम्हरिया क्षेत्र के बेलगांव में सोते वक्त सांप ने 3 लोगों को डंस लिया, जिसमें 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं 1 को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है.

2-people-died-due-to-snake-bite-in-bemetra
सांप के डसने से पिता-पुत्री की मौत

By

Published : Aug 31, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 3:03 PM IST

बेमेतरा:साजा ब्लॉक के बेलगांव में जहरीले सांप के काटने से पिता और बेटी की मौत हो गई है. वहीं मृतक के 16 वर्षीय रिश्तेदार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. थान खम्हरिया थाना प्रभारी टीआर कोसीमा ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान दोनों की मौत हुई है.

सांप के डंसने से पिता-पुत्री की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दीपक और उसका परिवार रात को अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान जहरीले सांप ने एक-एक कर तीनों को डंस लिया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए थान खम्हरिया में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय रिश्तेदार संतोष साहू को एम्स रायपुर रेफर किया गया है.

मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार

सर्पदंश से पिता-पुत्री की मौत की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति अभी तक पीड़ित परिवार के घर नहीं पहुंचा. मृतक दीपक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद घर में मातम पसर गया है. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details