छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: वाटर एटीएम बना शो-पीस, लोगों को नहीं मिल रहा ठंडा पानी

बिलाईगढ़ ब्लॉक में वाटर एटीएम होने के बावजूद भी लोगों को ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.

वाटर एटीएम

By

Published : May 13, 2019, 2:11 PM IST

Updated : May 13, 2019, 6:00 PM IST

बलौदा बाजार: लोगों को साफ और स्वच्छ पानी देने के लिए प्रशासन और निगम ने कई कदम भी उठाए हैं, लेकिन बिलाईगढ़ ब्लॉक और भटगांव में प्रशासन की लापरवाही ने उनके किए सभी कामों पर पानी फेर दिया है. वाटर एटीएम होने के बावजूद भी लोगों को ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.

वाटर एटीएम बना शो-पीस

7 महीने पहले बनवाया था वाटर एटीएम
भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी देने के लिए शासन ने लाखों रुपए खर्च कर 7 महीने पहले वाटर एटीएम बनवाए थे, लेकिन अब तक लोगों को ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा है. लोगों को ऊंचे दामों पर पानी की बोतल खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है. वॉटर एटीएम बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों और मुसाफिरों हो रही है.

जल्द शुरू होंगे वॉटर एटीएम
शादियों का सीजन होने की वजह से नगर में लोगों का आना-जाना काफी बढ़ गया है. शासन ने प्रत्येक नगर पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम का निर्माण कराया है, लेकिन लोगों को ठंडा पानी नहीं मिलने की वजह से शासन की ये योजना भी फेल होते नजर आ रही है. वहीं बिलाईगढ़ विधायक ने जल्द वाटर एटीएम शुरू करवाने की बात कही है.

Last Updated : May 13, 2019, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details