छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : ग्रामीण पहुंचे SP कार्यालय, लगाई इंसाफ की गुहार

जिले के पलारी गांव में युवक की मौत के मामले में परिजन और ग्रामीण न्याय की लिए SP कार्यालय पहुंचे. SP ने जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है.

By

Published : Nov 13, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 10:11 PM IST

ग्रामीणों ने पुलिस से मांगा इंसाफ

बलौदाबाजार : गिद्धकेरा पलारी गांव में रामकिशन नाम के युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों ने मृतक के दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए है. पलारी गांव के लोग भारी संख्या में SP कार्यालय पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

बलौदाबाजार : ग्रामीण पहुंचे SP कार्यालय, लगाई इंसाफ की गुहार

दरअसल पूरा मामला दो दोस्तों के बीच विवाद से जुड़ा हुआ है जिसमें पुलिस पर लापरवाही के भी आरोप लग रहे हैं. दरअसल दो दोस्त नरसिंह और रामकिशन शराब पीकर तालाब के किनारे मछली पकड़ रहे थे. तभी नरसिंह निर्मलकर का मोबाइल चोरी हो गया. इसके बाद नरसिंह ने रामकिशन पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी. जिससे गुस्साए गुस्साए रामकिशन ने नरसिंह की पान दुकान को आग लगाने की धमकी दे डाली, इसी बीच इस वाकए के दो घंटे बाद नरसिंह की दुकान में आग लग गई.

पढ़ें :रायपुर : संभावित महिला पार्षद उम्मीदवार को मिली जान से मारने की धमकी

थाना ले जाते समय तबीयत हुई खराब

मामले की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए रामकिशन को थाना ले जा रही थी. तभी रामकिशन की तबीयत खराब हो गई. पुलिस ने रामकिशन को पलारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां 2 दिन बाद रामकिशन की मौत हो गई. पुलिस ने आशंका जताई है कि रामकिशन ने पहले शराब में जहर मिलाकर पी लिया था.

SP ने उचित कार्रवाई की बात कही

एसपी नीथू कमल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों ने सुसाइड नोट भी दी है. सभी तथ्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 13, 2019, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details