बलौदाबाजार:जिले के कसडोल विकासखण्ड में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा इस बार ग्रामीण इलाकों में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. कसडोल विकासखण्ड जिले का एकमात्र ऐसा विकासखण्ड है जहां संक्रमण का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. कोरोना जांच कराने वाले हर दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है, लेकिन इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में काफी जोश दिखाई दे रहा है. कसडोल ब्लॉक के 18 साल से 45 साल के उम्र वाले लोग परिवार सहित टीकाकरण करा रहे हैं.
बलौदाबाजार में वैक्सीनेशन
कसडोल में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
जिले के कसडोल विकासखण्ड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिले से 40% से ज्यादा कोरोना मरीज कसडोल से ही है. BMO ने कसडोल विकासखण्ड में कोरोना संक्रमण की वजह लोगों में लॉकडाउन और कोरोना के प्रति जागरूकता की कमी. कसडोल की ज्यादातर आबादी गांव में है, जहां लोगों में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है और न ही टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और टीकाकरण कराने की समझाइश दे रहा है.
बलौदाबाजार में कृषि विभाग के कर्मचारियों की लगाई जाएगी कोविड ड्यूटी
कसडोल विकासखंड में अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों का किया गया टीकाकरण
BMO डॉ सीएस पैकरा ने बताया कि कसडोल विकासखण्ड में 25 टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है. अभी तक 35 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया है. 5 टीकाकरण केंद्रों में 18 साल से 45 साल के उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा है. अब तक 360 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. BMO ने बताया कि कसडोल विकासखण्ड में अभी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है. आगे और भी वैक्सीन आने वाले है. ब्लॉक में प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क टीका लगाया जाएगा.
परिवार समेत टीकाकरण के लिए आ रहे लोग
कसडोल नगर के अधिवक्ता सुनील पांडेय ने बताया कि आज हम परिवार समेत टीकाकरण के लिए है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है. टीका का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. यह प्राण बचाने वाला वैक्सीन है, इसे जरूर लगवाएं. सुनील पांडेय ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी को टीका लगवाना चाहिए जिससे कोरोना संक्रमण को हम मिलकर खत्म कर सकते हैं.