बलौदाबाजारः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान विशेष छूट दी जाएगी. संक्रमण को देखते हुए पिछले 11 अप्रैल को पहली बार जिले में टोटल लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन संक्रमण में कमी नहीं होने के चलते 29 अप्रौल से 6 मई तक फिर टोटल लॉकडाउन किया गया. इसके बाद इसे बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया. अब फिर एक बार टोटल लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. जिले में लॉकडाउन लगाए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इस दौरान जिले की सभी सीमा सील हैं. बावजूद इसके संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं हो रही है. यही वजह है कि लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बालोदाबाजार पिछले एक महीने से लॉक है. लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में हर दिन 600 से 700 कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौत की रफ्तार के चलते जिले में लॉकडाउन को आगे बढ़ाकर 17 मई से 24 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. पिछले 7 से 8 दिनों में कोरोना के नए मामलो में कुछ कमी आई है. यही कारण है कि जिले में विशेष छूट के साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है. वर्तमान में 7 हजार के करीब मरीज एक्टिव हैं. वहीं जिले में मौत का आंकड़ा 400 के पार पहुंच चुका है.
छत्तीसगढ़ में घट रही पॉजिटिविटी दर, लेकिन कम नहीं हो रहे मौत के आंकड़े
गली-मोहल्ले के किराना दुकानों को मिली छूट
जिले में लॉकडाउन 5.0 का आदेश जारी हो चुकी है. इस बार का लॉकडाउन पिछले के मुकाबले कम पाबंदी वाला होगा. इस बार के लॉकडाउन में गली-मोहल्लों के एकल किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. साथ ही फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मछली और ग्रोसरी सामानों को होम डिलीवरी और ठेले पर रखकर बेचने की छूट दी गई है. पिछले लॉकडाउन की तरह ही दूध और अखबार बांटने के लिए पहले की तरह ही सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे निर्धारित रहेगा.