छत्तीसगढ़

chhattisgarh

हरदिहा मरार पटेल समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की सहायता राशि

By

Published : Apr 17, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 3:33 PM IST

बिलाईगढ़ में हरदिहा मरार पटेल समाज ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 31 हजार रुपए की सहायता राशि दान की है. यह सहयोग राशि समाज के अलग-अलग क्षेत्र के अध्यक्षों ने मिलकर विधायक चंद्रदेव राय को सौंपी है.

Contribution to Chief Minister Relief Fund
मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान

बलौदाबाजारःकोरोना वायरस के कारण आज पूरा देश कठिन दौर से गुजर रहा है. फिलहाल इसे नियंत्रित करने के लिए देशभर में लॉकडाउन है, जिसके कारण लोगों का कामकाज थम सा गया है. इसे देखते हुए बिलाईगढ़ में हरदिहा मरार पटेल समाज ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 31 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की. यह सहयोग राशि समाज के अलग-अलग क्षेत्र के अध्यक्षों ने मिलकर विधायक चंद्रदेव राय को सौंपी है.

मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामाजिक, धार्मिक संगठनों और लोगों से अपील की थी कि इस करोना आपदा के समय मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि प्रदान करें. जिसके लिए सहायता कोष भी बनाया गया है. इस संकट की घड़ी में हर समाज, हर संगठन सहित सभी वर्ग के लोग एकजुट होकर जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आए हैं.

पढ़ेंः-लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने पीसीसी अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों और निराश्रितों की हालत खराब है. जिसे देखते हुए भटगांव नगर सेवा समिति की ओर से संचालित श्री साईं मंदिर परिसर में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है, जहां प्रतिदिन 150 से भी ज्यादा लोगों को भोजन कराया जा रहा है, जो लॉकडाउन खत्म होने तक जारी रहेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details