छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Har Ghar Dastak: बलौदाबाजार में एक लाख लोगों को कोविड टीका

बलौदाबाजार में कोविड टीकाकरण महाअभियान (Har Ghar Dastak covid vaccination campaign Balodabazar ) में 1 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाया गया. बूथ बनाकर लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.

Har Ghar Dastak covid vaccination campaign Balodabazar
हर घर दस्तक कोविड टीकाकरण महाअभियान

By

Published : Dec 9, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Dec 9, 2021, 1:36 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हर घर दस्तक कोविड टीकाकरण महाअभियान (Har Ghar Dastak covid vaccination campaign Balodabazar ) का लक्ष्य देर रात तक पूरा हुआ. 8 दिसंबर को इस महाअभियान में 1 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य (covid vaccine to one lakh people) लिया गया था जो देर रात होते-होते 1 लाख के पार पहुंच गया. टीकाकरण महा अभियान का कार्ययोजना मतदान के तर्ज पर किया गया. जिसमें हर गांव-शहर में बूथ बनाकर लोगों को वैक्सीन लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में कुल 1 लाख 16 हजार 710 लोगों का टीकाकरण किया गया. जो अपने आप मे एक नया रिकॉर्ड है. टीकाकरण महा अभियान को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया है.

मतदान की तर्ज पर टीकाकरण (Vaccination like Voting)

तीसरी लहर को देखते हुए कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के लिए मतदान की तरह सभी विभाग के अफसरों से लेकर जमीनी स्तर के कर्मचारियों की बैठक ली गयी. सभी की ड्यूटी लगाई गई. जिसमे सभी को मतदान बूथ जैसा काम करना था. इसके अलावा घर-घर जाकर भी लोगों को टीका लगाना था. अफवाह के कारण कुछ इलाकों में लोग टीका लगवाने से बच रहे थे. ऐसे 40-45 पंचायतों की पहचान कर वहां कर्मचारियों की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के बारे में समझाया. साथ ही जिलेभर में लोगों को मोटिवेट भी किया गया. इन सबके बाद बड़ी चुनौती थी. इतने सारे वैक्सीन का इंतजाम करना. CM ने योजना पर विश्वास किया और पर्याप्त मात्रा में टीके दिलवाए. एक दिन पहले सेंटरों पर वैक्सीन पहुंचाई गई. साथ ही एक टीम बनाई गयी जो कमी होने पर सेंटर तक वैक्सीन पहुंचाने का काम कर रहे थे. बस देखते-देखते टीकाकरण महा अभियान का लक्ष्य पूरा हो गया.

ओमीक्रोन के खतरा के बीच बुधवार को मिले 37 नए कोरोना मरीज, 1 की मौत

इस तरह से पूरा हुआ टीकाकरण महाअभियान

जिले के सभी विकासखंडो के नगर और ग्राम पंचायत मे कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। जिसमे विकासखंड के लिऐ 30-30 हजार के हिसाब से 1 लाख 80 हजार वैक्सीन कार्ड बांटे गये थे, इसके अलवा वैक्सिन को गांवो तक पहुचने के लिऐ 763 वैक्सिन कैरियर की व्यवास्था बनाई गई थी। अभियान को सफल बनाने जिले मे टीकाकरण के लिऐ 549 बुथ बनाऐ गऐ थे। जिसमे देर रात तक 1 लाख 16 हजार 710 लोगों का टीकाकरण किया गया।

Last Updated : Dec 9, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details