बलौदाबाजारः कोरोना ने जिले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. जहां एक ही दिन में 209 मरीजों के मिलने का मामला सामने आया है. पिछले सालभर में एक दिन में इतनी संख्या में मरीज नहीं मिले थे.
यह पहली बार हुआ है, जब जिले में मरीजों की संख्या एक दिन में 200 के पार गई हो. कोरोना की बढ़ती रफ्तार से जिले की चिंताएं और बढ़ती नजर आ रही हैं. इस तरह से कोरोना की बढ़ती संख्या कही भयावह रूप न ले ले, इसकी चिंता सबको सता रही है.
कोरोना की बढ़ती संख्या
मंगलवार को जिले में सबसे ज्यादा 84 मरीज बलौदाबाजार विकासखंड से मिले हैं. शहर और ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगह मिलाकर एक दिन में 84 लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है. जिला मुख्यालय होने के चलते बलौदाबाजार में पूरे जिलेभर से लोग आते हैं. वहीं बढ़ते संक्रमण से यह आंकड़ा और भी भयानक हो सकता है. कलेक्टर की अपील के बाद भी लोगों में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. ज्यादातर लोग बिना मास्क के बेवजह घूम रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी गहराता दिख रहा है.
कोरिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है कोरोना वैक्सीन
लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार के बाद सबसे ज्यादा 62 मरीज सिमगा विकासखण्ड, 38 भाटापारा विकासखण्ड, 17 बिलाईगढ़ विकासखण्ड, 6 मरीज कसडोल और 2 मरीज पलारी से मिले हैं. वहीं 3 हजार 180 लोगों की कोरोना जांच की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य से ज्यादा जांच की है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 11 हजार 207 तक पहुंच गई है. फिलहाल 1 हजार 48 एक्टिव मरीज हैं, जिनका कोविड केयर अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. जिले में कोरोना से अब तक 173 लोगों की जान भी जा चुकी है.