छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

न जाने भूपेश बघेल को कब आएगी सद्बुद्धि: शिवरतन शर्मा

भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि 'शराब दुकानों में लगी भीड़ भयभीत करने वाली है, न जाने भूपेश बघेल को सद्बुद्धि कब आएगी'.

bjp-leaders-against-liquor-shop-opening
शिवरतन शर्मा ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना

By

Published : May 7, 2020, 6:40 PM IST

बलौदाबाजार: लॉकडाउन के दौरान राज्य में शराब दुकान खोलने के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में भाटापारा से बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शराब दुकानों में लगी भीड़ भयभीत करने वाली है, न जाने भूपेश बघेल को सद्बुद्धि कब आएगी'.

शिवरतन शर्मा ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना

विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार सामुदायिक संक्रमण को आमंत्रण देने वाला काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव के पहले पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था. यहां तक कि उन्होंने ट्वीट के जरिए भी कहा था कि सरकार का काम शराब बेचना नहीं है.

अपने वादे से मुकर गई भूपेश सरकार, लोगों को बना रही शराबी: धरमलाल कौशिक

भाटापारा विधायक ने सीएम बघेल को उनके पुराने भाषण भी याद दिलाए, जिसमें उन्होंने रमन सरकार से पूछा था कि उन्हें सद्बुद्धि कब आएगी. विधायक ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि जो दूसरों को सद्बुद्धि देने की बात करते थे, उन्हें सद्बुद्धि क्यों नहीं आ रही है, वे प्रदेश में शराबबंदी लागू क्यों नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details