छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देश भर में मोदी का बोलबाला, लेकिन यहां नहीं चला 'मोदी मैजिक'

भाटापारा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पीएम मोदी ने यहां सुमाभाटा में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. बीजेपी को इस सीट से बढ़त तो मिली लेकिन महज चंद वोटों से. जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुनील सोनी को अपेक्षाकृत अधिक वोट मिले हैं.

भाटापारा में नहीं चला मोदी का बोलबाला

By

Published : May 25, 2019, 8:13 AM IST

Updated : May 25, 2019, 8:37 AM IST

बलौदाबाजार: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला, अकेले दम पर पार्टी सरकार बनाने में सक्षम है, इसे मोदी मैजिक कहा जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले भाटापारा विधानसभा सीट पर आंकड़े मोदी मैजिक को नकार रहे हैं.

भाटापारा में नहीं चला मोदी का बोलबाला

कांग्रेस के पास महज 2 सीट

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस महज 2 सीटों पर सिमट गई है. माना जा रहा है कि इस बार राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना है.

भाटापारा में बीजेपी को चंद वोटों से बढ़त

बात रायपुर लोकसभा सीट की करें तो यहां करीब दो लाख के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने सफलता हासिल की है. इसका श्रेय भी उन्होंने पीएम मोदी को ही दिया है. हालांकि आंकड़ों को देखे तो वो जगह जहां से नरेंद्र मोदी ने महासभा को संबोधित किया था वहां बीजेपी महज चंद वोटों से बढ़त बना पाई है.

भाटापारा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा

भाटापारा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पीएम मोदी ने यहां सुमाभाटा में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. बीजेपी को इस सीट से बढ़त तो मिली लेकिन महज चंद वोटों से. जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुनील सोनी को अपेक्षाकृत अधिक वोट मिले हैं.

भाटापारा विधानसभा से भाजपा के सुनील सोनी को 74 हजार 731 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के प्रमोद दुबे को 74 हजार 479 वोट मिले. रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को हजारों वोटों की बढ़त मिली है. वहीं भाटापारा से महज 253 वोट की बढ़त मिली है.

इन सीटों पर बीजेपी को बढ़त

  • रायपुर ग्रामीण 62300
  • रायपुर पश्चिम 57000
  • रायपुर दक्षिण 51500
  • रायपुर उत्तर 32000
  • धरसीवा 50775
  • बलोदा बाजार 44000
  • आरंग 23783
  • अभनपुर 23000

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा का कहना है इसके दो कारण है एक तो लोग भाटापारा के बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा के काम से नाखुश हैं. दूसरा यहां सभा के दौरान पीएम मोदी ने जातिगत मुद्दों पर बात की जो यहां की जनता को पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि इक बार विकास या अन्य मुद्दों को तरजीह नहीं दी गई है. जनता ने राष्ट्रवाद और देशभक्ति के मुद्दों पर नरेंद्र मोदी को चुना है.

Last Updated : May 25, 2019, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details