बलौदाबाजार: जिले में चल रहे सघन कोरोना जांच अभियान शिविर के अंतर्गत दूसरे दिन बुधवार को पलारी विकासखंड में मुख्यालय सहित कुल 6 जगहों पर जांच शिविर संपन्न हुआ. इन शिविरों में कुल 477 शासकीय कर्मियों की कोरोना जांच की गई. इनमें से कुल 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश और मार्गदर्शन पर सघन जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. पलारी विकासखंड के बृजलाल वर्मा शासकीय महाविद्यालय सहित ग्राम पंचायत जर्वे, दातन, रोहांसी, लछनपुर और गिधपुरी पीएचसी में कोरोना जांच शिविर आयोजित किया गया था.
अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे जांच कराने
शिविर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जो लगभग शाम 5 बजे तक चलता रहा. इन शिविरों का लाभ उठाते हुए पलारी विकासखंड के सभी मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया. स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ ने रैपिड एंटीजन टेस्ट और कुछ लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए नमूने लिए. एंटीजन के परिणाम तत्काल बता दिए गए.
477 लोगों का हुआ टेस्ट