छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में शुक्रवार को मिले 140 नए कोरोना संक्रमित मरीज

बलौदाबाजार में शुक्रवार को 3 हजार 726 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 140 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 41 हजार के पार हो चुकी है.

Corona case in Balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना मामले

By

Published : May 29, 2021, 11:06 AM IST

बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, साथ ही कोरोना से मौत का सिलसिला भी जारी है. बलौदाबाजार में कुल संक्रमितों की संख्या 41 हजार के पार हो चुकी है. जिले में शुक्रवार को 140 नए मरीजों की पहचान की गई. वहीं 3 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद जिले में मौत का आंकड़ा 441 पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के बीच सभी दुकानों को छूट दे दी है. जिसके चलते बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिसके बाद से जिलेवासियों के मन में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दहशत है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, हुई सबसे ज्यादा मौतें

जिले में 140 नए मरीजों की पहचान

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलौदाबाजार में शुक्रवार को 3 हजार 726 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 140 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 41 हजार 182 हो गई है, साथ ही शुक्रवार को 371 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. लेकिन अभी भी 2 हजार 346 मरीज एक्टिव हैं. जिसमें ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में शुक्रवार को 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 441 तक पहुंच चुकी है.

आज से सरगुजा हुआ अनलॉक, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा अनिवार्य

जिले में लॉकडाउन में छूट के आदेश से उमड़ी भीड़

बलौदाबाजार में पिछली बार प्रशासन और लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण फैला था. इस बार भी 50 दिन के टोटल लॉकडाउन के बाद जिले में कोरोना संक्रमण में कमी देखी गई है. लेकिन अचानक लॉकडाउन में छूट का आदेश जारी होते ही सभी दुकानें खुल गई और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. जिले में सबसे ज्यादा भीड़ इन दिनों बैंकों में देखी जा सकती है. जिसे कंट्रोल करने में प्रशासन फेल नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details