छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोदः युवा मोर्चा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 10 सूत्रीय मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. अभियान में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार छात्रों और बेरोजगार युवाओं का ध्यान नहीं रख रही है. सरकार मनमानी तरीके से अपना नियम बना रही है. जिससे युवाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

By

Published : Mar 19, 2021, 8:45 PM IST

हस्ताक्षर अभियान, Signature campaign
युवा मोर्चा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बालोदःभारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 10 सूत्री मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र समेत सैकड़ों बेरोजगार युवा हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बने. यह अभियान जिले के सभी 9 मंडलों में चलाया गया.

युवा मोर्चा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

युवाओं का हो रहा नुकसान

हस्ताक्षर अभियान में शामिल जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष आदित्य पीपरे ने बताया कि प्रदेश के युवा वर्ग मेहनत कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है. इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सरकार लापरवाही बरत रही है. सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. उनका आरोप था कि पीएससी परीक्षा को सरकार खिलौना बना कर रख दिया है. परीक्षा को लेकर सरकार मनमानी कर रही है. इसका सीधा नुकसान युवाओं के भविष्य पर पड़ रहा है. आदित्य पीपरे ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ प्रदेश सरकार खिलवाड़ कर रही है.

PSC में गड़बड़ी के खिलाफ BJYM का हस्ताक्षर अभियान

पीएससी को बना दिया खिलौना

प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजीव शर्मा ने भी राज्य सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों और बेरोजगार युवाओं का ध्यान नहीं रख रही है. सरकार मनमानी तरीके से अपना नियम बना रही है, जिससे युवाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में एक से एक सवाल पूछे जाते हैं. जिसका कोई उत्तर नहीं होता. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षार्थियों से कई जानकारियां छिपाई जाती हैं. जिससे छात्रों का काफी समस्या होती है.

10 सूत्रीय मांगों को लेकर युवाओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

  • छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्वी मानसून से वर्षा कराने वाले विशेषज्ञ का नाम सार्वजनिक किया जाए.
  • आयाेग पर लगाए गए आरोपों की न्यायिक जांच कराई जाए, रिपोर्ट के लिए समय-सीमा तय किया जाए.
  • आयाेग में 2014 के बाद चली आ रही परिपाटी काे फिर से लागू किया जाए, जिसमें प्रत्येक संविधान दिवस के दिन आयाेग का विज्ञापन जारी हाे. पिछले वर्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए.
  • संविधान दिवस के दिन अगले वर्ष के आयाेग का पूरा कैलेंडर जारी किया जाए.
  • उत्तर पुस्तिकाओं की कार्बन कापी प्रदान करने की व्यवस्था की जाए.
  • सभी परीक्षा केन्द्राें की वीडियोग्राफी कराई जाए.
  • प्रत्येक जिले में परीक्षा केन्द्र बनाया जाए.
  • परीक्षा के पहले माइनस मार्किंग है या नहीं इसकी जानकारी दी जाए.
  • एसआई परीक्षा, एसीएफ रेंजर भर्ती परीक्षा विज्ञापनों काे तत्काल पूरा किया जाए.
  • कांग्रेस सरकार अपने घाेषणा पत्र के वादे के अनुरूप बड़ी संख्या में शासकीय नौकरी के अवसर प्रदान करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details