बालोद: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रविवार को नर्रा गांव में शहीद छगन कुलदीप की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने शहीद की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया और शहीद के परिवार को भी सम्मानित किया. शहीद छगन कुलदीप दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की सुरक्षा में तैनात थे. नक्सली हमले में उनकी शहादत हुई थी.
कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने विधायक भीमा मंडावी का जिक्र करते हुए कहा कि छगन कुलदीप उनकी सुरक्षा में तैनात थे. उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा में हुए हमले के 1 महीने पहले ही भीमा मंडावी ने उनसे नई बुलेट प्रूफ गाड़ी की मांग की थी. विधायक की इस मांग पर मंत्री ने तत्काल आश्वासन दिया था कि उनको गाड़ी दी जाएगी. लेकिन जहां गाड़ी तैयार होती है वहां गाड़ी बनने में करीब 6 महीने का समय लगता है. लेकिन इससे पहले की गाड़ी आती इसी बीच यह दुखद घटना हो गई.