छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: सरपंच और स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जगतरा गांव में धान संग्रहण केंद्र फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया गोदाम में काम कर रहे 800 मजदूर को ध्यान में रखते हुए सरपंच और स्थानीय नागरिकों ने उनके कार्य को बंद करने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

सरपंच और स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सरपंच और स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 21, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 5:06 PM IST

बालोद: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से मौत का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच जगतरा गांव में धान संग्रहण केंद्र फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सहित अन्य ऐसे गोदाम स्थापित है, जहां लगभग 800 मजदूर काम करते हैं. इन मजदूरों का ध्यान रखते हुए वहां के सरपंच और स्थानीय नागरिकों ने काम बंद करने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

कोरोना अलर्ट: सरपंच और स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गांव के सरपंच गजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि यहां कई मजदूर काम करते हैं, जिसमें रेजा, कुली, हम्माल आदि शामिल हैं. ट्रक ड्राइवर कंडक्टर सब बाहर से आना-जाना करते हैं और कुछ ट्रक तो अंतर्राज्यीय यात्राएं भी करती हैं. कोरोना के संक्रमण के कारण सभी चीजें बंद हैं, तो यहां भी सारे कार्य बंद करने की आवश्यकता है.

एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है कोरोना

गांव के ही एक व्यक्ति तुकाराम यादव ने बताया कि 'यहां सभी एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं, जिससे महामारी का संक्रमण का खतरा मजदूरों में बढ़ रहा है, इसकी वजह से इसे बंद करने की जरूरत है, इस संदर्भ में फूड कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने कैमरे के सामने नहीं आने की बात कहते हुए बताया कि जब तक जिला प्रशासन का आदेश नहीं होगा, हम इसे बंद नहीं कर सकते. यह आपातकालीन सेवा के अंतर्गत आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों को कोई दिक्कत है तो वह हमें एक पत्र दें जिसे हम शासन को भेजेंगे उसके आधार पर निर्णय होगा.

Last Updated : Mar 21, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details