छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौत के साए में भविष्य गढ़ रहे नौनिहाल, परिजनों ने जर्जर भवन में जड़ दिया ताला

पापरा गांव के सरकारी स्कूल की हालात जर्जर है, जिसके लिए स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं के परिजनों ने मजबूर होकर स्कूल में तालाबंदी कर दी.

खतरे में नौनिहाल

By

Published : Jul 10, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 2:43 PM IST

बालोद: डोंडीलोहारा के पापरा गांव के सरकारी स्कूल की हालात बेहद जर्जर है. इसकी वजह से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं खौफ के साय में पढ़ाई करने को मजबूर थे. बार-बार फरियाद के बाद भी जब सिस्टम ने कोई कदम नहीं उठाया तो छात्र-छात्राओं के परिजन ने एक रोज स्कूल में ताला जड़ दिया.

वीडियो

ग्रामीणों के इस कदम के बाद जिम्मेदारों की नींद टूटी और कलेक्टर के निर्देश पर विभाग के अफसर जांच के लिए स्कूल पहुंचे. बता दें कि पापरा गांव के मिडिल स्कूल की हालात बेहद खस्ता है. जिसके निर्माण के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से कई मर्तबा गुहार लगाई, लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक न रेंगी. बार-बार शिकायत के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला तो छात्र-छात्राओं के परिजन ने नौनिहालों की भविष्य में मडराते खतरे को देखते हुए वो किया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी.

ग्रामीणों को मिला आश्वासन
छात्र-छात्राओं के परिजन ने स्कूल में ताला जड़ दिया. स्कूल में तालाबंदी की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए. इसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे. आज के बाद BEO ने ग्रामीणों को जल्द स्कूल भवन बनवाने का आश्वासन दिया.

पढ़ें: बिलाईगढ़: डॉक्टर की मनमानी से लोग नाराज, बदसलूकी करने का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने दिया समय
बता दें कि जांच के पहुंच अफसर को ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. जांच अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने विभाग को समय दिया है. उन्होंने कहा कि समय रहते स्कूल नहीं बना तो स्कूल तालाबंदी कर अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजेंगे.

Last Updated : Jul 10, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details