छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नगर पंचायत गुंडरदेही में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की पहली बैठक

By

Published : Mar 3, 2020, 10:08 PM IST

नगर पंचायत गुंडरदेही में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 10 एजेंडा पर चर्चा की गई, वही कांग्रेस नेता ने अन्य विषय पर चर्चा करने का प्रयास किया पर भाजपा के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन ने कहा अध्यक्ष की अनुमति के बिना अन्य विषयों पर चर्चा करना अनिवार्य नहीं है.

First meeting of newly elected officer in Nagar Panchayat Gundardehi
गुंडरदेही में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की पहली बैठक

बालोद:नगर पंचायत गुंडरदेही में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. बैठक में कुल 10 एजेंडा पर चर्चा की गई.

गुंडरदेही में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की पहली बैठक

बता दें, नगर पंचायत गुंडरदेही परिषद के प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रानू सोनकर, उपाध्यक्ष और पार्षदगण के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि और जिला कांग्रेस के प्रवक्ता प्रकाश नाहटा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन बैठक का हिस्सा रहे.

बैठक में हुई एजेंडा पर चर्चा

बैठक में कुल 10 एजेंडा पर चर्चा की गई. एजेंडा चर्चा के बाद अन्य विषयों पर कांग्रेस के पार्षद सलीम खान और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश नाहटा ने चर्चा करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन ने यह कहा कि, अध्यक्ष महोदय की अनुमति के बिना अन्य विषयों पर चर्चा करना अनिवार्य नहीं है, इसलिए हम केवल एजेंडा पर ही बात करेंगे इस दौरान नगर पंचायत मे गहमा-गहमी का माहौल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details