बालोदःपहले सरकार की ओर से खाद के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई. जिसकों लेकर विरोध होने लगा था. वहीं अब केंद्र और राज्य सरकार ने इसकी मूल्यों में कमी की है.खेतों में सर्वाधिक उपयोग होने वाले डीएपी खाद(dap compost) का मूल्य जो कि 1800 रुपये प्रति बोरी था, उसे वापस 1200 रुपये प्रति बोरी कर दिया है. कीमतें कम करने के बाद भी किसानों को खाद उचित दाम पर नहीं मिल रहा है.
सरकार की ओर से दाम कम करने के बाद भी बालोद के बदर सोसाइटी में आज भी 1800 रुपए के मूल्य पर खाद बिक रही है. वहीं निजी दुकानों की बात करें तो खाद 1200 रुपए के दर पर बिक रहा है. किसान इतने परेशान हैं कि सोसाइटी में चक्कर लगाने के बाद भी 1800 रुपए में खाद खरीदने को मजबूर हैं. दूसरी दलील यह भी दी जा रही है कि हमने 1800 रुपए के भाव से खाद की खरीदी की है.
किसान परेशान
बालोद जिले के करहीभदर सोसाइटी में काफी दिनों से 1800 रुपए में ही खाद का विक्रय किया जा रहा है. किसानों को 600 रुपए उनके खाते में सब्सिडी के रूप में आने की बात कही जा रही है. लेकिन किसान काफी परेशान हैं, क्योंकि 600 रुपए की सब्सिडी कब मिलेगी इसका भी कोई ठिकाना नहीं है. किसानों का कहना है कि पहले खरीदे गए बोरी का पैसा भी नहीं मिल पा रहा है
सरगुजा में उर्वरक की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त, दुकानदारों को नोटिस
सोसायटियों में लगी है भीड़
कृषि कार्य शुरू होने वाले हैं, मानसून की दस्तक भी लगभग हो चुकी है. इसके पहले किसान सारी तैयारियों के लिए खाद खरीदने सोसाइटी में पहुंच रहे हैं. सोसाइटी में किसानों की भीड़ लगी हुई है. पर्चे के माध्यम से धान खरीदी हो रही है. लेकिन करहीभदर सोसाइटी में किसान काफी परेशान हैं, क्योंकि उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.