छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: परीक्षाएं स्थगित करने की मांग लेकर संसदीय सचिव ने केंद्र सरकार को घेरा

नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि छात्र यदि परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ आते हैं, तो उनके रुकने की व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं की गई है.

Congress protests over JEE and NEET exam in chhattisgarh
संसदीय सचिव

By

Published : Aug 29, 2020, 4:57 PM IST

बालोद: जेईई और नीट की परीक्षा को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के समय केंद्र सरकार ने जो परीक्षा लेने का फैसला लिया है, हम उसका कड़ा विरोध करते हैं.

संसदीय सचिव ने केंद्र सरकार को घेरा

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि ये करोड़ों युवाओं के भविष्य का सवाल है. वे चाहते हैं कि केंद्र सरकार अपना प्रस्ताव वापिस ले और सरकार छात्र हित में अपना निर्णय ले. बता दें, केंद्र सरकार के इस फैसले का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 'स्पीक फॉर स्टूडेंट' के हैशटैग के साथ वीडियो पोस्ट किये जा रहे हैं.

पढ़ें :कोरोना LIVE : 24 घंटों में सामने आए 76,472 नए मामले, 1021 मौतें

बता दें, कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ के 28 जिलों के लिए मात्र 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इससे प्रदेश में परीक्षा देने वाले छात्रों को आने-जाने और रुकने में दिक्कतें आएगी. वर्तमान में अधिक वर्षा के कारण आवागमन भी बाधित है. प्रदेश में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इतनी बड़ी संख्या में एक साथ छात्र-छात्राओं को बुलाना खतरनाक हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details