छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथरस रेप केस: कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, योगी-मोदी सरकार पर साधा निशाना

बालोद में हाथरस रेप केस को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर योगी और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू सभ्यता में रात में अंतिम संस्कार का नियम नहीं है, लेकिन योगी सरकार ने युवती का शव रातों-रात जला दिया.

Congress protest against yogi government regarding Hathras rape case
हाथरस रेप

By

Published : Oct 6, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 4:25 PM IST

बालोद : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर योगी और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अपराध चरम सीमा पर है और वहां का शासन और प्रशासन अमानवीय हरकत पर उतर आई है. घटना को छुपाने का प्रयास किया गया है. जिसका कांग्रेस कड़ा विरोध करती है.

कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू सभ्यता में रात में अंतिम संस्कार का नियम नहीं है, लेकिन योगी सरकार ने युवती का शव रातों-रात जला दिया. इसके अलावा जब कांग्रेस के शीर्ष नेता मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.

कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

पढ़ें : लरामपुर रेप केस: छत्तीसगढ़ की बेटियों और महिलाओं ने की मंत्री के बयान की निंदा, कहा 'माफी मांगों या इस्तीफा दो साहब'

पीड़ित परिवार पर दबाव

जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के माध्यम से यह मौन धरना रखा गया था. जहां जिला कांग्रेस कमेटी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के नेता जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिला अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि 1 महिलाओं पर इस तरह का अपराध होता है और योगी और मोदी की सरकार उसे छुपाने में लगी हुई है. यह कहां का न्याय है पीड़ित परिवार के ऊपर कई तरह के दबाव बनाए जा रहे हैं, जो कि बिल्कुल सही नहीं है इस तरह के कृत्यों का कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर कांग्रेस सदैव मुखर रहेगी. जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता कांग्रेस सड़क पर उतर लड़ाई लड़ने को तैयार है.

'उत्तर प्रदेश सरकार कर रही राजनीति'

अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष दीनाराम चेलक ने भी कहा कि एक युवती के साथ इस तरह की घटना को भारत जैसे देश में बिल्कुल भी दरकिनार नहीं किया जा सकता. उत्तर प्रदेश की सरकार ऐसे मामलों को छुपा कर राजनीति करने में जुटी हुई है. जब कांग्रेस के शीर्ष नेता पीड़ित परिवार से मिलने गए तो उन्हें रोक दिया गया, यदि सरकार की कोई गलती नहीं है और मामले में अपराधियों को दंड देने की कार्रवाई की जा रही है तो फिर विपक्ष को वहां जाने से क्यों रोका गया.

Last Updated : Oct 6, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details