बालोद: चुनाव कार्य में लापरवाही को लेकर बालोद कलेक्टर रानू साहू ने तीखे तेवर दिखाए हैं. SDM को हटाने के साथ ही डौंडीलोहारा जनपद CEO को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया गया है. डौंडीलोहारा CEO दीपक ठाकुर को सस्पेंड कर बालोद जिला पंचायत में अटैच कर दिया गया है. इसके साथ ही डौंडीलोहारा के SDM राम सिंह ठाकुर को भी चुनावी ड्यूटी से कलेक्टर ने अलग कर दिया है. साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को सस्पेंड किया गया है.
बालोद: चुनावी कार्य में लापरवाही बरतने पर SDM और जनपद CEO पर गिरी गाज
कलेक्टर ने अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया है.
कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाले सामग्रियों के वितरण में लापरवाही बरती गई थी. रानू साहू ने SDM राम सिंह ठाकुर पर चुनाव सामग्री बांटने में लेटलतीफी सहित अन्य शिकायतों के बाद कार्रवाई की है. इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी को डौंडीलोहारा का नया SDM बनाया गया है.
सकते में अधिकारी
रानू साहू के कड़े तेवर के बाद से बालोद जिले में अधिकारी पूरी तरह सकते में आ गए हैं. दूसरे चरण के चुनाव में इसका प्रभाव सीधे-सीधे देखने को मिला. कलेक्टर की कार्रवाई के बाद सुचारू रूप से चुनाव संचालन हो रहा है.