छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कलेक्टर ने चलाया हल, विधायक ने बोये बीज, ऐसे मनाया गया दलहन दिवस

By

Published : Feb 11, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 1:45 PM IST

बलरामपुर में विश्व दलहन दिवस के अवसर पर जैविक किसान मेले का आयोजन किया गया था. इस दौरान सामरी विधायक चिंतामणी महाराज, कलेक्टर संजीव कुमार झा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीष एस. के साथ ही जिले के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

MLA and collector celebrates World Pulses Day by reaching among farmers
कलेक्टर और विधायक ने किसानों के बीच पहुंचकर मनाया विश्व दलहन दिवस

बलरामपुर:विश्व दलहन दिवस के अवसर पर शंकरगढ़ विकासखंड के चांगरों गांव में सामरी विधायक चिंतामणी महाराज, कलेक्टर संजीव कुमार झा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीष एस. की उपस्थिति में जिला स्तरीय जैविक किसान मेले का आयोजन किया गया. जैविक किसान मेले में जिले के किसानों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर विभिन्न कृषि पद्धितियों के बारे में जाना और जैविक खेती की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी ली. मेले में अलग-अलग विभागों की ओर से कृषकों की जानकारी के लिए विभागीय स्टॉल लगाए गए थे.

बलरामपुर में विश्व दलहन दिवस के अवसर पर जैविक किसान मेले का आयोजन

जिला स्तरीय जैविक किसान मेले में विधायक चिंतामणी ने कृषकों को दलहन फसलों की उपयोगिता बताई. साथ ही इसकी उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया. उन्होंने कृषकों को उतेरा फसल और ग्रीष्म कालीन फसलों का अधिक से अधिक उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने की बात कही.

कलेक्टर ने दी किसानों को जानकारी
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए जैविक खेती के माध्यम से अधिक से अधिक दलहन फसल उत्पादित करने के बारे में बताया. इस दौरान विधायक, कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने कृषकों के साथ विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया. साथ ही कृषि के उन्नत तकनीकों की जानकारी उनके साथ साझा की.

किसानों को बांटी गई मिनी किट
किसानों ने NRLM महिला स्व सहायता समूह की ओर से लगाए गए बिहान मार्ट के विभिन्न जैविक उत्पादों के बारे में जानकारी ली. बता दें कि महिलाएं खुद ही हल्दी, मसाले, आचार जैसे उत्पादों को तैयार कर आजीविका कमा कर रही हैं. कलेक्टर ने किसानों के साथ मशरूम उत्पादन के तकनीकों के बारे में जानकारी ली. साथ ही किट के माध्यम से उच्च गुणवत्ता के मशरूम कैसे उत्पादित किए जाएं इसकी भी जानकारी किसानों को दी गई. इस दौरान किसानों को उड़द, मूंग और मक्का की मिनी किट भी बांटी गई.

पढ़े: शिक्षक की आंख में मिर्ची पाउडर छिड़ककर बदमाश ले उड़े 2 लाख रुपए

इस अवसर उप संचालक कृषि अजय अनंत, सहायक संचालक कृषि रोशन ओगरे, सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह और कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 11, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details