छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Nagar Panchayat Rajpur : भाजपा पार्षदों ने अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ की क्रॉस वोटिंग, पार्टी ने की कार्रवाई

बलरामपुर में भाजपा ने अपने पांच पार्षदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दरअसल कांग्रेस ने नगर पंचायत राजपुर में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसमे भाजपा के ही पांच पार्षदों ने पार्टी से बगावत कर क्रॉस वोटिंग कर दिया. इसके बाद जिला भाजपा ने यह एक्शन लिया है. Rajpur of Balrampur

Bjp councillors expelled from party
क्रॉस वोटिंग करना भजपा पार्षदों को पड़ा भारी

By

Published : Jun 13, 2023, 5:01 PM IST

बलरामपुर:जिले के नगर पंचायत राजपुर में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिस पर सोमवार को वोटिंग हुई. भाजपा के पांच पार्षदों ने पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग की. जिसके बाद पांच पार्षदों को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इस संबंध में पार्टी ने लेटर भी जारी किया है. मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल का कहना है कि "प्रदेश संगठन की सहमति से यह फैसला लिया गया है."

पार्टी के खिलाफ जाकर पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग:पिछले 20-25 दिनों से बलरामपुर के राजपुर नगर पंचायत में राजनीतिक माहौल गर्म है. लगातार चल रही उठा-पटक के बाद कांग्रेस ने भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का काम किया. प्रस्ताव पर कल सोमवार को वोटिंग हुई. जिसमें बीजेपी के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी.

भाजपा ने पांच पार्षदों को किया निष्कासित:भाजपा के पार्षदों ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की. इसमें पार्षद जयगोपाल अग्रवाल, ललीता गुप्ता, पंकज जायसवाल, धरम सिंह, वीरकुंवर पैकरा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने निष्कासन का आदेश जारी कर दिया है.

क्रॉस वोटिंग के आरोप में पार्टी से निकाले गए भजपा पार्षद
चली गई अध्यक्ष की कुर्सी: अविश्वास प्रस्ताव पर नगर पंचायत राजपुर के 15 पार्षदों ने अपना मत दिया, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 मत और विपक्ष में मात्र 3 मत पड़े. इससे अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस के पक्ष में चला गया और नगर पंचायत राजपुर अध्यक्ष सहदेव लकड़ा की हार हो गई.
Balrampur News:छत्तीसगढ़ को यूपी से जोड़ने के लिए बनेगा पुल, गृहमंत्री ने किया शिलान्यास
Congress Divisional Conference: अंबिकापुर में कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन का समापन आज, कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बनाएंगे खास चुनावी रणनीति
Familyism In Politics: परिवारवाद पर बीजेपी को सीएम भूपेश की खरी खरी

भाजपा में आपसी गुटबाजी हावी:इसी साल नवंबर के महीने में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से 6 महीने पहले ही भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी से भाजपा को नुकसान हो सकता है. इसका फायदा प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details