छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ajay Tirkey Bhent Mulakat in Ramanujganj: रामानुजगंज में टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार, लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे कांग्रेस दावेदार डॉ अजय तिर्की

Ajay Tirkey Bhent Mulakat in Ramanujganj सरगुजा संभाग की हाई प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. बावजूद इसके कांग्रेस के डॉ अजय तिर्की रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में लगातार आम जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं. जिससे इस सीट के लिए कांग्रेस किसे टिकट देगी, इस बारे में जनता कयास लगाने लगी है. Chhattisgarh Election 2023

Ramanujganj Assembly Area
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2023, 8:19 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 8:29 AM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे टिकट के दावेदार भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. सरगुजा संभाग में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का प्रभाव है. यहां की हाई-प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के बृहस्पति सिंह विधायक हैं. लेकिन कार्यकर्ताओं की अनदेखी से उभरी नाराजगी बृहस्पति सिंह को झेलनी पड़ रही है. ऐसे में अंबिकापुर के महापौर और कांग्रेस नेता डॉ अजय तिर्की ने रामानुजगंज विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश की है. डॉ अजय तिर्की रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.

डॉ अजय तिर्की की दावेदारी तेज: अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की की दावेदारी काफी मजबूत दिखाई दे रही है. डॉ अजय तिर्की लगातार रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से जनसंपर्क और भेंट मुलाकात कर रहे हैं. सूत्रों की मानें, तो अजय तिर्की को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का अंदरूनी समर्थन मिला है. पिछले एक महीने से डॉ अजय तिर्की रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं. डॉ अजय तिर्की के समर्थक उन्हें विधायक का टिकट देने की मांग कर रहे हैं.

डॉ अजय तिर्की रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में कर रहे जनसंपर्क
Brihaspati Singh Increase Congress Tension: रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, टीएस सिंहदेव को लेकर कह दी बड़ी बात
Ramanujganj Assembly Constituency: टिकट मिलते ही प्रचार में जुटे रामविचार नेताम, बाइक रैली में दिखाई ताकत, छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा
Chhattisgarh Election 2023: रामानुजगंज विधानसभा सीट का चुनावी गणित, बीजेपी ने रामविचार नेताम को टिकट देकर सियासत की गर्म

कांग्रेसियों में बृहस्पति सिंह के खिलाफ नाराजगी: आपको बता दें, रामानुजगंज में कांग्रेस के कई दावेदार हैं. लेकिन बृहस्पति सिंह और डॉ अजय तिर्की की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है. कार्यकर्ताओं की मानें, तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार होने के बाद भी कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता है. पार्टी के कार्यकर्ता अपने साथ हुए उपेक्षा का आरोप अक्सर कई मौकों पर लगाते रहे हैं. लंबे समय तक कांग्रेस संगठन के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें सम्मान नहीं दिया जा रहा है.

टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार:बलरामपुर की रामानुजगंज विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस से बृहस्पति सिंह विधायक हैं. पिछले दस सालों से बृहस्पति सिंह रामानुजगंज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ऐसे में देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी रामानुजगंज विधानसभा सीट पर किसे टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाएगी. इस पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है.

Last Updated : Sep 15, 2023, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details