बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे टिकट के दावेदार भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. सरगुजा संभाग में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का प्रभाव है. यहां की हाई-प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के बृहस्पति सिंह विधायक हैं. लेकिन कार्यकर्ताओं की अनदेखी से उभरी नाराजगी बृहस्पति सिंह को झेलनी पड़ रही है. ऐसे में अंबिकापुर के महापौर और कांग्रेस नेता डॉ अजय तिर्की ने रामानुजगंज विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश की है. डॉ अजय तिर्की रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.
डॉ अजय तिर्की की दावेदारी तेज: अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की की दावेदारी काफी मजबूत दिखाई दे रही है. डॉ अजय तिर्की लगातार रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से जनसंपर्क और भेंट मुलाकात कर रहे हैं. सूत्रों की मानें, तो अजय तिर्की को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का अंदरूनी समर्थन मिला है. पिछले एक महीने से डॉ अजय तिर्की रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं. डॉ अजय तिर्की के समर्थक उन्हें विधायक का टिकट देने की मांग कर रहे हैं.