छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेरोजगार युवाओं को मिला लाइनमैन बनने का सुनहरा अवसर, 305 पदों पर निकली भर्ती

सरगुजा बिजली विभाग लाइन मैन के पद के लिए 20 सिंतबर तक आवेदन मांगा है. लाइनमैन पद के लिए कुल 305 पदों में से अनारक्षित 77, अनुसूचित जाति 14, अनुसूचित जनजाति 158 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग 56 पद शामिल है. इसके लिए वेबासाइट www.cspc.co.in देख सकते हैं.

unemployed youth
बेरोजगार युवा

By

Published : Sep 8, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: बेरोजगार युवाओं के लिए एक राहत देने वाली खबर है. अंबिकापुर क्षेत्र में अब 305 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सकेगा. सरगुजा बिजली विभाग ने लाइन मैन के पद के लिए 20 सिंतबर तक आवेदन मांगे हैं. लाइन मैन पद के लिए कुल 305 पदों में से अनारक्षित 77, अनुसूचित जाति 14, अनुसूचित जनजाति 158 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग 56 पद शामिल है.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने के उद्देश से कनिष्ठ चयन बोर्ड का गठन किया था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से शासकीय भर्तियां रुकी हुई थी. अब धीरे- धीरे कई क्षेत्रों में सरकार रोजगार देने का काम कर रही है.

संभाग के युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ पॉवर होल्डिंग कंपनी में परिचारक (लाइनमैन) बनने का सुनहरा अवसर आया है. पॉवर कंपनी में परिचारक पद पर सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. सरगुजा संभाग में कुल 305 पदों पर केवल सरगुजा के मूल निवासियों से 20 सिंतबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस पद पर 18 वर्ष से अधिक आयु के 10 वीं पास युवक आवेदन कर सकते है.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार अम्बिकापुर क्षेत्र में कुल 305 पदों में से अनारक्षित 77, अनुसूचित जाति 14, अनुसूचित जनजाति 158 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग 56 पद शामिल है. चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.cspc.co.in पर देख सकते है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details