सरगुजा:कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दो दिनों में प्रशासनिक टीम ने शहर के अलग-अगल स्थानों पर महज 128 लोगों से 12 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. लेकिन जिले में शुरू किया गया यह अभियान पहले दिन ही ठंडा पड़ गया. यही वजह है कि शहर में प्रशासनिक कार्रवाई का कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है. शहर में 90 प्रतिशत लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं.
फिर बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
दरअसल देश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ में स्थिति अभी नियंत्रण में है. जिले और संभाग में भी कोरोना संक्रमण के मामले अभी नियंत्रण में है. सरगुजा में एक दिन कोरोना संक्रमण का मामला शून्य होने के बाद प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. यही वजह है कि लोगों पर सख्ती बरती जा रही है.