सरगुजा:स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में सरगुजा संभाग के हालात कुछ ठीक नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा संभाग से हैं. संभाग के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें है कि उनके गृह जिले में कुछ खास सुविधाएं होनी चाहिये. लेकिन ऐसा नहीं है. यहां ना तो ट्रामा सेंटर है, ना ही एमआरआई जांच की सुविधा लोगों के लिए है. इतना ही नहीं, यहां कोई न्यूरो सर्जन भी नहीं हैं. ऐसे मरीज यहां से या तो रायपुर, बनारस या रांची रेफर कर दिए जाते हैं.
बाहर ना जाना पड़े इलाज कराने:सरगुजा के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे सरगुजा के लोगों के लिये कोई भी सुविधा स्वास्थ्य के क्षेत्र में नहीं है. हम लोगों को इलाज के लिये बाहर जाना पड़ता है. यहां ट्रामा सेंटर, न्यूरो सर्जन और एमआरआई की जरूरत है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अम्बिकापुर विधानसभा से विधायक हैं. आये दिन यहां एक्सीडेंट होते रहते हैं. हेड इंजरी होती हैं. ब्रेन में समस्या आती है. न्यूरो सर्जन न होने के कारण लोगों की मौत हो रही है. अगर यहां ट्रामा सेंटर होता तो ऐसे लोगों की जान बचाई जा सकती है.