छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अनेकता में एकता की मिसाल बनी अंबिकापुर की शोभा यात्रा

By

Published : Oct 9, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

मुस्लिम समाज ने भगवान राम की शोभा यात्रा का स्वागत कर विविधता में एकता की मिसाल पेश की है.

मिशाल बनी अंबिकापुर की शोभा यात्रा

सरगुजा: मंगलवार को हिंदू युवा एकता मंच ने अंबिकापुर में विजयादशमी के उपलक्ष्य में विशाल रैली निकाली, यह रैली हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बन गई. मुस्लिम समाज ने भगवान राम की शोभा यात्रा का स्वागत कर देश भर में विविधता में एकता की मिसाल पेश की है.

मिशाल बनी अंबिकापुर की शोभा यात्रा

अंबिकापुर में भगवान राम की शोभा यात्रा घड़ी चौक से महामाया मंदिर तक निकाली गई. शोभा यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की झांकी भी बनाई गई थी. शहर के हर चौक-चौराहे पर अलग-अलग समुदाय के लोग शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे.

मुस्लिम समाज के लोगों ने किया स्वागत

मुस्लिम समाज के लोगों ने इस दौरान कौमी एकता की मिसाल पेश की. अंबिकापुर की समलाया मंदिर के पास मुस्लिम समाज ने भगवान राम की शोभा यात्रा का स्वागत किया.

पढ़ें: Exclusive: पेड़ों की कटाई में दो गांवों की लड़ाई, किसकी बातों में सच्चाई

गले मिलकर जताया आभार
शोभायात्रा के पहुंचते ही हिंदू समाज के लोगों ने स्वागत में खड़े मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर उनका आभार जताया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details