छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 2, 2021, 5:05 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ETV Bharat / state

मंत्री टीएस सिंहदेव ने खिलाड़ियों के साथ खेला क्रिकेट मैच

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक दिवसीय अंबिकापुर जिले के दौरे पर रहे. जगदीशपुर ग्राम पंचायत में क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए. इस बीच मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला.

minister-ts-singhdeo-played-match-in-shailuram-malik-smriti-cricket-competition-in-ambikapur
मंत्री टीएस सिंहदेव ने खिलाड़ियों के साथ खेला क्रिकेट मैच

अंबिकापुर:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक दिवसीय अंबिकापुर जिले के दौरे पर रहे. मंत्री टीएस सिंहदेव जगदीशपुर ग्राम पंचायत में आयोजित शैलूराम मलिक स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए. इस बीच टीएस सिंहदेव ने क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाया. इसके अलावा खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी सिंहदेव ने खेला. सिंहदेव को अपने बीच पाकर खिलाड़ी काफी खुश नजर आए.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने खिलाड़ियों के साथ खेला क्रिकेट मैच

पढ़ें: EXCLUSIVE: टीका लगवाने वालों से मिले सिंहदेव, ETV भारत से कहा- 'खतरे की बात नहीं'

शैलूराम मलिक स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता को 5 गेंद शेष रहते खलीबा मेंड्रा की टीम ने जीता. फाइनल मैच खलीबा मेंड्रा और जगदीशपुर के बीच खेला गया, जिसमें जगदीशपुर ने पहले बल्लेबाजी की. 14 ओवर में पूरे विकेट खोकर 129 रन बनाए. 14 ओवर में 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने खलीबा मेंड्रा की टीम उतरी. 5 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया.

पढ़ें: अंबिकापुर :एक साथ दिखे सीएम बघेल और मंत्री सिंहदेव, रेस्ट हाउस में साथ-साथ ठहरे

दिवंगत शैलूराम मलिक की स्मृति और 41,000 रुपये का पुरस्कार

विजेता टीम को राजेश मलिक गुड्डू ने अपने पिता दिवंगत शैलूराम मलिक की स्मृति और 41,000 रुपये का पुरस्कार दिया. उप विजेता टीम को 21,000 रुपये का पुरस्कार और मैन ऑफ द मैच रवि राजवाड़े को दिया गया. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि खेल आपसी प्रेम, सौहार्द की भावना और आपसी एकजुटता की सीख देता है.

दोनों ही टीमों ने काफी अच्छी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा हमें खेल हमेशा खेल भावना से खेलनी चाहिए. हार और जीत लगी रहती है. जीत वाले को भी अपने जीत को बरकरार रखने और निरंतर मेहनत करनी चाहिए. हारी हुई टीम को और भी तेजी से आगे आकर पसीना बहाने की आवश्यकता है. ताकि अगली मैच वे जीत कर जाएं. दोनों ही टीमों ने काफी अच्छी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, निरंतर मेहनत करके आगे बढ़ें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details