छत्तीसगढ़

chhattisgarh

फरवरी में होगा मैनपाट महोत्सव का आयोजन

By

Published : Dec 29, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

फरवरी में मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.3 जनवरी को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अधिकारियों की बैठक लेंगे.

Mainpat Festival to be held in February
फरवरी में होगा मैनपाट महोत्सव का आयोजन

सरगुजा : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया है कि मैनपाट महोत्सव 2021 का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है. महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आ सकते हैं. उन्होंने मैनपाट महोत्सव के आयोजन के लिए कार्यक्रम प्रबंधन समिति का गठन किया है.

जारी आदेशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसीप्रकार वन मण्डलाधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व अम्बिकापुर, उदयपुर, सीतापुर, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक, सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिशन समन्वयक, साक्षर भारत मिशन के परियोजना अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण के संयुक्त संचालक एवं राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है.

पढ़ें:लव-कुश की जन्मस्थली मानी जाती है छत्तीसगढ़ की ये जगह

मैनपाट महोत्सव आयोजन के संबंध में बैठक 3 जनवरी को

मैनपाट महोत्सव 2021 के आयोजन के लिए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में 3 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे मैनपाट के शैला रिसार्ट में बैठक आयोजित की गई है. सभी विभागीय अधिकारियों से बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है.

जिला पंचायत सीईओ नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैनपाट महोत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह को नोडल अधिकारी और राम वन गमन पर्यटन परिपथ के मोहन साहू को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है. प्रभारी अधिकारी साहू, कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details