छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ी में आया 'मैं भी चौकीदार' सॉन्ग, आप भी देखिए

चुनावी जुमलों और नारों का बाजार भी सज गया है और एक मुद्दे ने तो पूरा आकर्षण ही अपनी तरफ खींच लिया है. ये मुद्दा है चौकीदार का. कोई कह रहा है 'चौकीदार चोर है', तो कोई कह रहा है 'मैं भी चौकीदार'.

मैं भी चौकीदार' सॉन्ग

By

Published : Apr 6, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: देश में चुनावी बहार है. लोग लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भाग लेने के लिए तैयार हैं. इधर चुनावी जुमलों और नारों का बाजार भी सज गया है और एक मुद्दे ने तो पूरा आकर्षण ही अपनी तरफ खींच लिया है. ये मुद्दा है चौकीदार का. कोई कह रहा है 'चौकीदार चोर है', तो कोई कह रहा है 'मैं भी चौकीदार'. चलिए इसी से जुड़ी रोचक खबर देखिए.

स्थानीय कलाकार गोपाल पांडेय

स्थानीय कलाकार गोपाल पांडेय ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए चौकीदार गीत बनाया है. पीएम मोदी द्वारा खुद को चौकीदार बताने के बाद भाजपा ने 'मैं भी चौकीदार अभियान' शुरू किया था. जिसके बाद बीजेपी के सभी मंत्री और नेता भी अपने नाम के आगे चौकीदार लिखना शुरू कर दिया थे. इसी क्रम में पीएम मोदी से प्रभावित सरगुजा के गोपाल पांडेय ने छत्तीसगढ़ी भाषा में एक चुनावी गीत बनाया है.

गोपाल द्वारा गए गये गीत के बोल हैं 'भ्रष्टाचारी है बेहाल हमहू बा चौकीदार'. दरअसल, यह गीत छत्तीसगढ़ी बोली में बनाया गया है, जिसका मतलब है 'भ्रष्टाचारी बेहाल हैं, हम भी चौकीदार हैं' गीत को गोपाल पांडेय ने लेखक संतोष दास के साथ मिलकर बनाया है और कविता की एक लाइन को पहले गीत का रूप दिया, फिर संगीत संयोजन के जरिये उसे खूबसूरत गीत का रूप दिया है.

गोपाल बताते हैं कि, वो पीएम मोदी की कार्यक्षमता से खासे प्रभावित हैं और यही वजह है कि, उन्होंने यह गीत बनाया है. इसके आलवा गोपाल खुद मोदी की योजना से लाभांवित हुए हैं. इस वजह से उनकी कृतज्ञता और भी अधिक बढ़ी है. गोपाल पांडेय ने मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन लिया. जो बिना किसी गारंटर के उन्हें आसानी से प्राप्त हो गया था. उसी लोन के पैसे से वो एक म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो चला रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details