छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, अस्पताल में मौजूद नहीं एंटी रेबीज वैक्सीन

टीएस सिंहदेव के गृह जिले के अंतर्गत सीतापुर के शासकीय अस्पताल में पिछले कुछ समय से एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By

Published : May 27, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक

सरगुजा: जिले के सीतापुर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से लोग परेशान हैं. अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की चिंता से कोई मतलब नहीं है. करोड़ों के बने अस्पताल में मरीजों को एक एंटी रेबीज वैक्सीन तक उपलब्ध नहीं होता है, जिससे मरीज भटकते रहते हैं.

बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक

मरीजों पर अव्यवस्थाओं की मार
बता दें कि टीएस सिंहदेव के गृह जिले के अंतर्गत सीतापुर के शासकीय अस्पताल में पिछले कुछ समय से एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गरीब इलाज के लिए अस्पताल तो आ जाते हैं, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि यहां पर एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है तो उन्हें बाजार से खरीदकर लगवाना पड़ता है, कभी-कभी तो बाजार में भी यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाता, जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं.

प्रशासन को मरीजों की फिक्र नहीं
आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के कारण दिनों दिन ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है ऐसी स्थिति में सीतापुर अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन के इंजेक्शन का नहीं मिलना मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से शिकायत करने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ रहा है. अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने में असफल हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details