सरगुजा: हाथी को जंगल का सबसे ताकतवर जानवर माना जाता है और यही वजह है कि हाथी और इंसान की दोस्ती के चर्चे गली-मोहल्लों से लेकर फिल्मों तक में आम हैं, लेकिन इंसानों की यही दोस्ती अब उसके लिए मुसीबत बन गई है.
फसलों को पहुंचाते हैं नुकसान
मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का है जहां जंगली हाथियों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. कहीं गजराज फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, तो कहीं इंसानों के जान के दुश्मन बन जाते हैं. जिले में हाथी और इंसान के टकराव की खबर लगभग आम हो गई है. सरकार और वन विभाग ने कई प्रयास किए, लेकिन वो हाथियों के तांडव पर लगाम लगाने में सफल नहीं हो पाए.
जंगली हाथियों को भगाएंगे कुमकी हाथी
हाथियों पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने एक नायाब तरकीब निकाली है. वन विभाग सरगुजा में कुमकी हाथियों के साथ महावत को प्रशिक्षण दे रहा है. ट्रेनिंग के बाद इन हाथियों का गांवों में तांडव मचाने वाले जंगली हाथियों को भगाने के साथ पेट्रोलिंग करने और हाथियों में कॉलर आईडी लगाने में मददगार होंगे. दरअसल, सरगुजा में 5 कुमकी हाथी लाए गए हैं, जिन्हें तमोर पिंगला अभ्यारण्य के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है.