छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बनी रहती है शॉर्ट सर्किट की आशंका

By

Published : May 12, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

विभाग की इस लापरवाही से मार्ग से आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. बांस के वजन से तारों में शॉर्ट सर्किट की आशंका बनी हुई है.

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बनी रहती है शॉर्ट सर्किट की आशंका

सरगुजा: अंबिकापुर मुख्यालय के कई गली मोहल्लों में बिजली के तार मौत बनकर मंडरा रहे हैं. महुआपारा मार्ग के पास बिजली के तार के ऊपर बांस के पेड़ की डंगाल गिरने से खतरे की स्थिति पैदा हो गई है. बिजली विभाग और प्रशासन इसे लेकर कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बनी रहती है शॉर्ट सर्किट की आशंका

विभाग की इस लापरवाही से मार्ग से आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. बांस के वजन से तारों में शॉर्ट सर्किट की आशंका बनी हुई है. इससे स्थानीय लोगों के लिए खतरा बना हुआ है.

चल रहा है मेंटेनेंस कार्य
मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्री मानसून मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. जल्द ही इस तरह की सभी समस्याओं को ठीक कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details