सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम का कार्यालय चार दिनों से बंद पड़ा है और अब रविवार की देर शाम कलेक्टर कोर्ट रूम को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही मीटिंग को भी रीशेड्यूल कर दिया गया है. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है.
चार से पांच दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों में हुआ इजाफा
पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन उसके बाद शहर के रसूलपुर और मोमिनपुरा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिनमें 74 साल के बुजुर्ग की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसके बाद से शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. पिछले चार-पांच दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और रविवार की रात भी सरगुजा में चार और बलरामपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.
पढ़ें- SPECIAL : कोरोना ने बदला सरकारी दफ्तरों में कामकाज का कल्चर, दिख रहा बदलाव
- बता दें कि कंपनी बाजार रोड के निवासी 57 साल के बुजुर्ग कोरोना संक्रमित
- महामाया रोड निवासी 56 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली
- नवापारा निवासी 31 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया.
- सीतापुर का 19 साल का युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया.
- बलरामपुर के 69 साल के बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाए गए. सबसे बड़ी बात यह है कि इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है.
कर्मचारी के पिता पाए गए कोरोना संक्रमित
57 साल के कोरोना संक्रमित की बेटी कलेक्टोरेट कोर्ट में पदस्थ है. यहां युवती समेत चार कर्मचारी बैठते हैं, ऐसे में कलेक्टर ने एहतियातन कोर्ट रूम को बंद करा दिया है.