छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीतापुर में अनुराग सिंहदेव ने संभाला मोर्चा, भूपेश सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी ने बुधवार को प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में भूपेश सरकार के खिलाफ धान खरीदी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में शामिल होने सीतापुर में बीजेपी के प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव पहुंचे थे.

anurag-singhdeo-joins-bjp-protest
सीतापुर में अनुराग सिंहदेव ने संभाला मोर्चा

By

Published : Jan 14, 2021, 3:19 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:बीजेपी ने बुधवार को प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन किया है. धान खरीदी और वादाखिलाफी के मद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का एलान बीजेपी ने पहले ही कर दिया था. प्रदर्शन में शामिल होने सीतापुर में बीजेपी के प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव पहुंचे थे. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी करने और धान खरीदी में अव्यवस्था का आरोप लगाया. सीतापुर के गायत्री मंदिर प्रांगण के सामने विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया.

सीतापुर में अनुराग सिंहदेव ने संभाला मोर्चा

बीजेपी नेता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान हाथ में गंगाजल लेकर प्रदेशवासियों के सामने कई वादे किए थे. बड़े-बड़े सपने दिखाए थे. जो बिल्कुल झूठे थे. यहां कांग्रेस ने चुनाव के दौरान प्रदेश के किसानों से उनका एक एक धान का दाना तक खरीदने का वादा किया था. शराबबंदी करने की बात कही थी. चुनाव के बाद सरकार बनते ही कांग्रेस की सरकार अपने सभी वादों से मुकर गई है.

पढे़ं:'एक-एक दाना तो दूर, बारदाना के लिए तरस रहे किसान'

किसान के मुद्दे पर सरकार पर निशाना

अनुराग सिंहदेव ने कहा कि किसान अपनी धान की फसल बेचने दर-दर की ठोकर खा रहा है. कभी उसे टोकन कटवाने के लिए समिति के बाहर रात बितानी पड़ रही है, तो कभी बारदाने के लिये महीनों इंतजार करना पड़ रहा है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वो अन्नदाता किसान है. जिसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. पहले गिरदावरी के नाम पर उनका रकबा घटा दिया गया. अब धान खरीदी के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है. वहीं पूर्व में जब भाजपा की सरकार थी, तो किसानों को अपना धान बेचने के लिए इतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ती थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details