सरगुजा:कहते हैं कि बड़ी से बड़ी लड़ाई को आत्मबल और हौसले से जीता सकता है. कोरोना संक्रमण में लगातार मौत और बीमारी के आंकड़ों के बीच एक ऐसी ही कहानी सामने आई है. यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है. बिगड़े हालातों के बीच एक 80 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को मात देकर साबित कर दिया है कि कोशिशों और उम्मीद के आगे कुछ असंभव नहीं है.
बुजुर्ग महिला ने जीती कोरोना से जंग 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ हो गई हैं. ये जानकारी लोगों तक पहुंचना इसलिए भी जरूरी है क्योंकी ऐसी खबरें सुखद अहसास के साथ उम्मीद जगाती हैं. कोरोना के डर से टूटने के बजाय लोगों में हिम्मत रखनी चाहिए. इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों ने भी महिला को डिचार्ज करते वक्त तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. इनके डिचार्ज के वक्त का वीडियो भी बनाया गया.
धमतरी में 92 साल की प्यारी बाई जैन ने कोरोना को दी पटखनी
स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़ाया हौसला
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बुजुर्ग महिला लाठी के सहारे चल रही है, लेकिन उनका जज्बा कमाल का है. क्योंकी ब्लाक मुख्यालय के कोविड केयर सेंटर में ही उपचार लेकर ये स्वस्थ हो गई. इन्हें बड़े अस्पताल में रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ी. इसमें बतौली के स्वास्थ्य कर्मियों का भी बड़ा योगदान रहा. जिस वजह से इतने बुजुर्ग मरीज भी यहां से स्वस्थ होकर लौट रहे हैं.
राजनांदगांव के 64 साल के खेदुराम ने कोरोना को दी मात
गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची थी बुजुर्ग
बतौली खंड चिकित्सा अधिकारी संतोष सिंह ने बताया की 80 वर्षीय फूलबसिया पति जीवन नाथ को 15 मई को बतौली कोविड केयर सेंटर लाया गया था. तब उनकी हालत नाजुक थी. सीटी स्कोर 18/25 था, 24 घंटे ऑक्सीजन में रखना पड़ा था. अन्य दवाइयों के साथ इन्हें रेमडेसिविर भी दिया गया है. 75% से अधिक लंग्स इन्वॉल्वमेंट हो सकता है. लेकिन एडमिट किये जाने के सातवें दिन इनकी हालत में पूर्णतः सुधार हुआ है. इन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया है.