छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case : रायपुर में व्यापारियों ने बंद रखी दुकान, नैतिक समर्थन की मांग

उदयपुर में दर्जी की हत्या करने वाले भले ही कानून की गिरफ्त में हो.लेकिन हत्याकांड के बाद पूरे देश में विरोध हो रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी विरोध के कारण बंद का आह्वान किया गया (Raipur closed over Udaipur Kanhaiyalal murder case) है.

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case
रायपुर में व्यापारियों ने बंद रखी दुकान

By

Published : Jul 2, 2022, 1:49 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ बंद असर देखने को मिला है. उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और भाजपा ने छत्तीसगढ़ का आह्वान किया था. वही इस बंद को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया(Raipur closed over Udaipur Kanhaiyalal murder case) है.

रायपुर में व्यापारियों ने बंद रखी दुकान, नैतिक समर्थन की मांग


शहर के प्रमुख बाजार बंद :
उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case) के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान को समर्थन देते हुए व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा है, शहर के प्रमुख गोल बाजार ,सदर बाजार, जस्तंभ चौक एमजी रोड , मालवीय रोड,, और सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है. सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शहर के अलग-अलग इलाकों में खुली दुकानों को बंद करवा रहे हैं. वही जिन लोगों ने दुकानें खोल रखी है. उन दुकानदारों से भी कार्यकर्ताओं की बहसबाजी के साथ नारेबाजी कर दुकानों को बंद करवाया जा रहा है.
बंद को बीजेपी का समर्थन :शहर बंद करवाने निकले भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी (BJP District President Srichand Sundrani) ने कहा "रायपुर शहर स्वस्फूर्त होटल , गुमटी , दुकानें, पेट्रोल पंप बंद के साथ स्कूल और कॉलेज भी बंद है, देश में आतंकवादी गतिविधियां जिस प्रकार से एक विशेष समुदाय के लोग हमारे हिंदू समाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. हमने उसके खिलाफ में छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है रायपुर राजधानी के साथ पूरा छत्तीसगढ़ बंद है"
''नैतिक समर्थन में बंद का आह्वान'' :भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा "उदयपुर में हुई घटना (Udaipur Tailor Murder) ने सारे देश को झकझोर कर रख दिया है, बहुसंख्यक वर्ग पर पाकिस्तान और तालिबानी परस्त आतंकवादियों ने कन्हैया लाल का मर्डर किया ,आज पूरे देश में आक्रोश है. प्रजातंत्र में यह हमारा नैतिक दायित्व बनता है और जहां अभिव्यक्ति की आजादी है. वहां एक संप्रदाय के पाकिस्तान परस्त लोगों ने हत्या की है. उसका सभी जगह विरोध हो रहा है . कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि देने के लिए आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है, हम सभी व्यापारियों से भी निवेदन कर रहे हैं कि वह नैतिक समर्थन में इस बंद का समर्थन करें..
"समाज का लोगों में भय नहीं :बजरंग दल के प्रमुख घनश्याम चौधरी ने कहना है कि "राजस्थान के उदयपुर जो घटना घटी (Udaipur kanhaiyalal Case) है ऐसी घटना दोबारा ना घटे इसलिए यह बंद का आह्वान किया गया है. जिन लोगों ने उस घटना को अंजाम दिया ऐसे लोगों पर समाज का भय नहीं है, और ऐसे लोगों पर समाज का भय बनाना जरूरी है. और समाज ऐसी किसी भी घटना को स्थान नहीं देता है इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने बंद का आह्वान किया था और समस्त व्यापारियों से निवेदन कर बंद के समर्थन करने की बात कही गई थी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details