रायपुर: राजधानी में आज से लॉकडाउन खत्म हो गया है. इसके साथ ही व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. कलेक्टर एस भारतीदासन ने गुरुवार को व्यापारियों के साथ दुकानें खोले जाने के संबंध में बैठक की थी. बैठक के बाद कलेक्टर ने 5 स्तरीय फॉर्मूला तैयार किया है. इसके तहत अलग-अलग समय पर दुकानें खुलेंगी. आज से सप्ताह में 6 दिन बाजार खुलेंगे. वहीं हर रविवार को छुट्टी घोषित की गई है.
पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, कुल मरीजों की संख्या 11 हजार पार
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर शासन ने लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे जिला प्रशासन ने 6 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था. लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के साथ ही रायपुर, बिलासपुर समेत कई शहर आज से अनलॉक हो गए हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने अनलॉक के दौरान कुछ नियमों का पालन किए जाने के आदेश जारी किए हैं. राजधानी रायपुर में कलेक्टर ने दुकानों के खोले जाने का समय निर्धारित कर दिया है.
दुकानों के खुलने और बंद होने का समय
- सुबह 6 बजे से 12 बजे तक - सब्जी, डेयरी, मटन-मछली की दुकानें
- सुबह 8 बजे से 4 बजे तक- सभी किराना दुकानें और जनरल प्रोविजन स्टोर
- सुबह 11 बजे से 7 बजे तक- सभी व्यवसाय, डूमरतराई थोक बाजार और भनपुरी आलू-प्याज बाजार
- सुबह 10 बजे से 9 बजे तक- रेस्टॉरेंट होटल में डाइनिंग
- सुबह 6 बजे से 9 बजे तक- रेस्टॉरेंट, होटल की होम डिलीवरी
- शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक- ठेले पर खाद्य सामग्री, गुपचुप, मोमोज, चाट वगैरह.
- सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक- योगा संस्थान.
मेडिकल और पेट्रोल पंप का समय पूर्व निर्धारित