रायपुर: रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली. बैठक में आने वाले दिनों में विभिन्न संगठनों द्वारा धरना, विरोध प्रदर्शन और रैली की जानकारी अधिकारियों से ली. कलेक्टर भुरे ने गणेश उत्सव झांकी प्रदर्शन और गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सुचारू संचालन के संबंध में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए.law and order review meeting in Raipur
डीजे धुमाल या वाद्य यंत्र बजाने की अनुमति नहीं:समीक्षा बैठक में नरेन्द्र भुरे ने कहा "मूर्ति विसर्जन के समय रोड में मालवाहक गाड़ियों में किसी भी प्रकार के डीजे धुमाल या वाद्य यंत्र बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस संबंध में आयोजकों को सूचना भी दी जाए. रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर सख्ती के साथ वाद्य यंत्र जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा सामान्य दिनों में निर्धारित समय और ध्वनि सीमा के अंदर ही डीजे बजाया जा सकेगा.
यातायात व्यवस्थित करने के निर्देश:कलेक्टर ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र की जानकारी लेते हुए यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने निर्देश दिए है .उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बाधित ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उ आगामी समय में होने वाले दुर्गा उत्सव एवं दशहरा के लिए बनाई गई विभिन्न समिति के सदस्यों की बैठक लेने भी कहा.