छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नक्सलियों पर कंट्रोल पाने में अब जल्दी मिलेगी सफलता: सीएम - नक्सलियों पर कंट्रोल पाने में अब जल्दी मिलेगी सफलता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि जो बड़े नक्सली नेता (big naxalite leader) हैं, या तो गिरफ्तार किए जा रहे हैं या फिर उनकी मृत्यु हो रही है. यह बयान उन्होंने गढ़चिरौली में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे (Large number of Naxalites killed in Gadchiroli) जाने के बाद दी है.

Bhupesh Baghel's statement
भूपेश बघेल का बयान

By

Published : Nov 14, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 4:36 PM IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो बड़े नक्सली नेता हैं, या तो गिरफ्तार किए जा रहे हैं या फिर उनकी मृत्यु हो रही है. यह बयान उन्होंने गढ़चिरौली में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के बाद दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी बड़े नेता पकड़े गए. दूसरा छत्तीसगढ़ के बॉर्डर (border of chhattisgarh) पर गढ़चिरौली में जो नक्सली नेता सहित 26 नक्सलियों की मौत (26 Naxalites killed) हुई और बस्तर में भी रमन्ना और जो नक्सली नेता हैं, उनकी मृत्यु से उनके प्रथम पंक्ति के नेता में अब निश्चित रूप से कमी हुई है.

भूपेश बघेल का बयान

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर

नक्सलियों के मूवमेंट को तगड़ा झटका

इससे नक्सली मूवमेंट प्रभावित होगा और बहुत जल्दी नक्सलियों को कंट्रोल करने में हम सफल होंगे. स्वच्छता को लेकर छत्तीसगढ़ इस बार भी अव्वल रहा. इस पर सीएम बघेल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर छत्तीसगढ़ को फिर इस बार प्रथम पुरस्कार मिला है और हमारे मंत्री और महापौर वहां पर जाएंगे. यह हमारे जनप्रतिनिधि, अधिकारी और हमारी स्वच्छता दीदी की मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए आम नागरिकों को बधाई देना चाहता हूं.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी नक्सली नेता मिलिंद तेलतुंबडे मारा गया है. साथ ही जवानों ने मुठभेड़ में 26 नक्सलियों को मार गिराया है. जिसमें माओवादी सरगना मिलिंद तेलतुंबडे भी शामिल है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details