छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

शिक्षकों की नियुक्ति पर सदन में घिरे स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम, विधानसभा अध्यक्ष ने दी नसीहत

cg assembly budget session 2022 : छ्त्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम घिर गए. विपक्ष ने मंत्री पर तैयारी के साथ नहीं आने का आरोप लगाया. शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हो रही देरी मामले में भी मंत्री को घेरा.

शिक्षकों की नियुक्ति पर सदन में घिरे स्कूल शिक्षा मंत्री

By

Published : Mar 14, 2022, 3:21 PM IST

रायपुर :विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई के दौरान आज विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. विधानसभा में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम 14580 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूछे गए एक सवाल पर घिर गए. 14580 शिक्षकों की नियुक्ति में देरी को लेकर मंत्री अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया था. लेकिन मंत्री के इस सवाल पर दिये जवाब से चंद्राकर असंतुष्ट हो गए.

अजय चंद्राकर ने कहा कि वो जो भी सवाल पूछ रहे हैं, उसका जवाब मंत्रीजी नहीं दे रहे हैं. अजय चंद्राकर ने सत्यापन में हो रही देरी पर सवाल पूछा और कहा कि एक दिन में कितना सत्यापन होता है. जिसकी वजह से इतनी देरी हो रही है. जवाब नहीं मिलने पर अजय चंद्राकर असंतुष्ट दिखे.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की आठवें दिन की कार्यवाही

वहीं विधायक ने सवाल में पूछा कि मौजूदा चयन सूची की वैधता कब तक है. इस पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया. मंत्री ने इतना जरूर कहा कि सूची की वैधता अब तक दो बार बढ़ाई जा चुकी है. मंत्री के जवाब से अंसतुष्ट विधायक बार-बार आपत्ति जता रहे थे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तैयारी के साथ मंत्री सदन में आएं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि "विधायक प्वाइंटेड सवाल पूछें और मंत्री से भी आग्रह करता हूं कि वो तैयारी के साथ आएं. साथ ही अधिकारियों को भी कहता हूं कि वो सवालों से जुड़े संभावित उत्तर पहले से मंत्री को जरूर बता दें".

ABOUT THE AUTHOR

...view details