छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: BJYM आज प्रदेशभर में करेगा सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन

आज प्रदेश भर में BJYM के कार्यकर्ता बेरोगार युवक के सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह का प्रयास किए जाने के विरोध में सरकार का विरोध कर रहे हैं. इस क्रम में भाजयुमो प्रदेशभर में सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करेगा.

By

Published : Jul 3, 2020, 2:54 PM IST

bjym-will-burn-effigy-of-cm-bhupesh-baghel-across-the-state
भाजयुमो

रायपुर:भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य आज प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. भाजयुमो सीएम हाउस के सामने युवक के आत्मदाह की कोशिश को लेकर सरकार का विरोध कर रहा है. इसी क्रम में भाजयुमो के सदस्य अपने घर में सीएम भूपेश बघेल का पूतला दहन करेंगे.

मन्नत पूरी: नौकरी से निकाला तो घुटने के बल पहुंचे दंतेश्वरी मंदिर, 29 स्वास्थ्यकर्मियों को वापस मिली जिम्मेदारी

कोरोना काल में नियमों का पालन करते हुए भाजयुमो के सदस्य एक घर में तीन लोग मिलकर सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करेंगे. भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में 3 हजार पुतला दहन किए जाने का लक्ष्य रखा है. भाजयुमो सीएम हाउस के बाहर युवक के आत्मदाह किए जाने को लेकर लगातार सीएम भूपेश बघेल का विरोध कर रहा है.

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी. इस पर सीएम बघेल ने हरदेव के घर पर राशन और अन्य योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही थी. युवक के आत्मदाह की कोशिश के बाद से ही विपक्ष लगातार सरकार को बेरोजगारी भत्ता देने के मुद्दे को लेकर घेरना शुरू कर दिया है. बता दें कि 30 जून को सीएम भूपेश बघेल ने हरदेव की पत्नी से भी बात की थी, जिसमें उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details