रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और अनाचार की घटना को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित तमाम विधायक और सांसद राजभवन पहुंचे. जांजगीर चांपा में महिला के साथ हुई घटना को लेकर महिला के परिजन भी भाजपा विधायक और सांसद के साथ राजभवन पहुंचे. (BJP leaders submitted memorandum to Governor Anusuiya Uikey )
भाजपा नेताओं ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को सौंपा ज्ञापन छत्तीसगढ़ में अपराधी कहते हैं मैं छोड़ूंगा नहीं:रमन सिंह ने कहा " जुआ, सट्टा, शराब, छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह से अपराध का ग्राफ भी हाई हो रहा है. चाकूबाजी, लूट, हत्या जैसे मामलों के साथ साथ महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले भी प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं. जांजगीर की जो घटना है वो यह बताती है कि प्रदेश में महिलाएं कितनी महफूज है. परिजन बता रहे थे कि अपराधी बोल कर जाता है कि मैं वापस आऊंगा और तुम लोगों को ठीक करूंगा. इन सभी मामलों को लेकर हमने राज्यपाल से बातचीत की है. ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट पर चलना चाहिए. मामले में परिजन आरोपी की फांसी की मांग कर रहे हैं. जिले के लोग आंदोलन कर रहे हैं कि अपराधी को कठोरतम सजा होनी चाहिए ताकि दूसरों को सबक मिले.कानून व्यवस्था प्रदेश में चौपट हो गई है. " (raman singh targets Bhupesh Baghel)
Bhupesh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के विधायकों का बढ़ेगा वेतन, ट्रांसफर से हटेगा बैन
सीएम के डिप्टी सेक्रेटरी के यहां दो बार रेड:रमन सिंह ने कहा " मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी के यहां दो बार रेड हो जाती है. कांग्रेस नेता के सहयोगी के यहां 200 करोड़ का ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड मिलता है. इसके बाद मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. राज्यपाल से हमने मांग की है कि मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है."
ट्रांसफर को लेकर उप समिति बनाने पर रमन सिंह ने कहा "90 आईएएस, आईपीएस का ट्रांसफर पहले ही हो चुका है. अब समिति बना कर क्या करेंगे. क्या पटवारी और ग्राम सेवक का ट्रांसफर करेंगे."
केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से घबराती है छत्तीसगढ़ सरकार: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा "केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से राज्य सरकार घबराई हुई है. केंद्रीय मंत्री जब छत्तीसगढ़ आकर योजनाओं की समीक्षा करते हैं तो पता चलता है छत्तीसगढ़ में पानी पिलाने की योजना पूरे देश में 30वे नंबर पर है. राज्य सरकार ने केंद्र की योजना को लेकर कोई काम किया ही नहीं है. राज्य सरकार चाहती है कि केंद्रीय मंत्री आए पैसा दें लेकिन योजनाओं की समीक्षा ना करें. यही वजह है कि जब केंद्रीय मंत्री समीक्षा करते हैं तो सरकार विचलित हो जाती है."
छत्तीसगढ़ जल्द बनेगा श्रीलंका:पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा " जिस तरीके से प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती चली जा रही है. प्रदेश की स्थिति भी जल्द श्रीलंका जैसी हो जाएगी. यहां की जनता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को प्रदेश छुड़वाने के लिए बाध्य करेगी. गांजे और ड्रग्स की तस्करी करनी है तो मैक्सिको जाए छत्तीसगढ़ में आपका कोई काम नहीं. "