राजधानी रायपुर समेत 9 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन
प्रदेश के 9 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. रायपुर, दुर्ग, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, धमतरी, बेमेतरा, कांकेर, सूरजपुर जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं.
छत्तीसगढ़ में जारी है लॉकडाउन
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का रविवार को पांचवा दिन. कोंडागांव और कांकेर में छठवां दिन. दंतेवाड़ा में 8वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 10वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 11वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 13वां दिन. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 14 वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 16 वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 19वां दिन है.
आज है भगवान महावीर की 2620वीं जयंती
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2620वां जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार 25 अप्रैल को भक्ति भाव से मनाया जायेगा. इस मौके पर जैन मंदिरों में अभिषेक शांतिधारा के आयोजन होंगे, जिसका श्रद्धालुगण घरों में रहकर ऑनलाइन लाभ उठायेंगे.
आज पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'
25 अप्रैल को 76वीं बार प्रधानमंत्री मोदी मन की बात के जरिये देश को संबोधित करेंगे. इस बार पीएम कोरोना को लेकर कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के चलते हाहाकार मचा हुआ है. लोग ऑक्सीजन और बेड्स की कमी के चलते दम तोड़ रहे हैं.
रेलवे के आइसोलेशन कोविड केयर कोच में आज से भर्ती किए जाएंगे मरीज
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल में रेलवे ने आइसोलेशन कोविड केयर कोच तैयार किया है. यहां 25 अप्रैल से लोगों को भर्ती किया जाएगा. बता दें कि यहां उन्हीं मरीजों को रखा जाएगा जिन्हे आइसोलेशन में रहने के लिए या अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत है. रेलवे ने ऐसे 20 कोचेस तैयार किए हैं.